रेडक्रॉस ने आयोजित किया DDC का विदाई समारोह
आरा,29 अक्टूबर. रेड क्रॉस सोसाइटी ने शुक्रवार को उप विकास आयुक्त भोजपुर हरिनारायण पासवान के विदाई समारोह का आयोजन किया, जिसमें रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ बी० एन० यादव, वाइस चेयरमैन डॉ राजेश सिंह, उप संरक्षक लालदास राय,डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, सचिव विभा सिन्हा कोषाध्यक्ष डॉक्टर प्रतीक, अर्चना सिंह, शमशाद प्रेम लालमोहन राय समेत शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इस मौके पर उप विकास आयुक्त के किए हुए कार्यों को याद करते हुए उपस्थित सभी लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की और आशा किया कि आने वाले समय में वे भोजपुर में वापस आकर यहाँ बाकी रह गए अधूरे कार्यों को पूरा कर भोजपुर के गौरव को बढ़ाएंगे.
रेड क्रॉस की ओर से हरिनारायण पासवान को पुष्पगुच्छ,अंग वस्त्र और उपहार देकर विदाई दिया गया. बताते चलें कि रेडक्रॉस के अध्यक्ष के रूप में जिलाधिकारी और उपाध्यक्ष उप विकास आयुक्त ही होते हैं.
उक्त अवसर पर अपने संबोधन में भोजपुर के लोगों को याद करते हुए अरुण के स्नेह से भाव विभोर हरि नारायण पासवान की आंखें नम हो गई और उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए लगभग 300 योजनाओं को मैंने पारित किया. मेरा उद्देश्य हर तरफ विकास करना था अगर इस विकास के लिए मुझे कोई दोषी समझे तो समझते रहे मैंने जाति या व्यक्ति देखकर किसी योजना को पास नही किया बल्कि विकास मुख्य ध्येय था. अब इस योजनाओं में जो गड़बड़ी करें उनपर जरूर जांच होनी चाहिए उसपर कार्रवाई भी. उन्होंने यह भी कहा कि आजकल के लोगों का आचरण दो तरह का होता है वे बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं.
यदि लोग एक दूसरे का सम्मान करें, छोटे बड़ों का और बड़े छोटों का और सहज व्यक्तित्व को अपनावें तो रामराज्य खुद स्थापित हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भोजपुर के लोगों से मिले असीम स्नेह को कभी नही भूल पाएंगे और कभी भी उनकी जरूरत किसी को लगे तो किसी पद पर रहे या न रहें वे इस जिला के लिए व्यक्तिगत तौर पर उपलब्ध मिलेंगे. उन्होंने इस दौरान विहंगम योग संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में आये रक्तदाताओं से मिल उनका हौसला भी बढ़ाया.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट