पटना के आठ हजार सफाईकर्मी जा सकते है हड़ताल पर




दैनिक कर्मचारियों को स्थाई करने, वेतन तय करने की मांग

समान काम का समान वेतन लागू किया जाए

पटना नगर निगम के 8 हजार कर्मी करेंगे हड़ताल

21 सितंबर से 17 मांगों को लेकर करेंगे स्ट्राइक

पटना: पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार ने कहा कि निगमकर्मियों की मुख्य मांग है कि विगत कई वर्षों से कार्यरत दैनिक कर्मियों को स्थायी किया जाए, न्यूनतम वेतन 18-21 हज़ार किया जाए, समाप्त किए गए चतुर्थ वर्ग के पद को फिर से बहाल किया जाए, आउटसोर्सिंग व्यवस्था समाप्त कर आउटसोर्स मे कार्यरत कर्मियों को नगर निगम कर्मी के रूप में अडजस्ट किया जाए.समान काम का समान वेतन लागू किया जाए, निगमकर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा की गांरटी दी जाए सहित अन्य कई मांग शामिल हैं.

जितेन्द्र कुमार ने कहा कि पिछले बार न्यायालय की हस्तक्षेप से हड़ताल को समाप्त कर दिया गया था, लेकिन अगर इस बार अगर फैसला हमारे पक्ष में नहीं आता है तो हम न्यायालय की भी नहीं सुनेंगे. इस हड़ताल से मोहल्ले की गलियों के हर मोड़ पर कचरे का ढेर होगा. बारिश का मौसम है तो इस कारण कचरा सड़ने से दुर्गंध उठने और अन्य तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं.इस बात पर उन्होंने कहा कि इसमें हम क्या कर सकते हैं हम भी तो इंसान हैं हमे भी सरकारी करण का लाभ मिले.इस बार अगर हड़ताल हो गई तो हम अपना हक़ ले के रहेंगे.

PNCDESK

By pnc

Related Post