स्कूल सिलेबस में अब योग, फिजिकल एडुकेशन और स्पोर्ट्स होगा शामिल, मार्क्स भी मिलेंगे

शिक्षा विभाग ने बड़ी घोषणा है. इससे 9वीं कक्षा की सरकारी स्कूल की पढ़ाई का सिलेबस बदलेगा. स्कूल में शारीरिक शिक्षा, खेल एवं योग की नियमित कक्षा होगी और इनकी परीक्षा लेकर इनके मार्क्स भी रिजल्ट में जुड़ेंगे.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में ये घोषणा की है. उन्होंने शारीरिक शिक्षा, खेल एवं योग को बोर्ड परीक्षा के नीचे के सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में शामिल कर इनके मूल्यांकन के आधार पर छात्र छात्राओं के रिपोर्ट कार्ड (प्रगति पत्रक) में अंक दिए जाने की बात कही है. उन्होंने इस संबंध में शिक्षा परियोजना परिषद को आवश्यक मार्गनिर्देश जारी करने का निर्देश भी दिया.




NIS एथलेटिक्स प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने अपर मुख्य सचिव से अन्य राज्यों और बोर्ड की तरह ही बिहार के शारीरिक शिक्षकों को वर्ष में एक बार स्पोर्ट्स किट (टी शर्ट, ट्रैक शूट, जूता-मोजा आदि) देने की मांग की है जिसपर अपर मुख्य सचिव ने इस पर विचार करने की बात कही है. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सचिव सह राज्य परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ एवं अपर राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी भी उपस्थित थीं.

पहले बैच के प्रशिक्षण, जिसमें सिर्फ राज्य के अनुकरणीय विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षक भाग लिए, की समाप्ति के उपरांत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के वरीय क्रीड़ा कार्यपालक सह उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा, पटना प्रमंडल राजेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया.

pncb

By dnv md

Related Post