पटना।। बिहार के विभिन्न शिक्षक संघों ने सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है. पिछले 2 महीने से शिक्षक संघ विभिन्न तरीके से अपना विरोध जता रहे हैं. उनका विरोध नयी विद्यालय अध्यापक नियमावली को लेकर है. लेकिन सरकार की तरफ से अब तक शिक्षक संघ के आंदोलन को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिसके बाद अब शिक्षक संघों ने आगामी मानसून सत्र में विधानसभा के घेराव का ऐलान कर दिया है. 11 जुलाई को शिक्षक संघ विधानसभा का घेराव करेंगे. यही नहीं, विभिन्न जिलों के शिक्षक अपने अपने विधायक के आवास का भी घेराव करेंगे.
शिक्षक संघ के इस एलान पर शिक्षा मंत्री से जब मीडिया कर्मियों ने प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि नई विद्यालय अध्यापक नियमावली राज्य हित में है. शिक्षक अगर इसके विरोध में प्रदर्शन करना चाहते हैं तो यह उनका अधिकार है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षकों के प्रदर्शन पर हमें कुछ नहीं कहना है उन्हें सिर्फ इतना कहना है शिक्षकों को तो सिर्फ एक परीक्षा देनी है और वे राज्यकर्मी का दर्जा पा लेंगे और इससे बिहार में शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा.
pncb