लंबे अरसे बाद दूर हुए गिले-शिकवे, दो राउंड की बैठक में लिए गए बड़े फैसले

By dnv md Jun 13, 2024 #bihar governor #Vc

पटना।। पिछले कुछ महीनों से राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच तनातनी की वजह से रुके हुए सारे काम अब ट्रैक पर आते दिख रहे हैं. बुधवार को शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालयों के वीसी के बीच दो राउंड की बैठक हुई. पहली बैठक राजभवन में हुई जिसमें राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर ने विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बेहतर करने और शैक्षणिक सत्र जल्द से जल्द सुचारू करने के लिए निर्देश दिया.

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की यह बैठक बहुत लंबे समय से लंबित थी. चुनाव और आचार संहिता के कारण पिछले 3 महीने से यह बैठक नहीं हो पाई थी. लेकिन आज दो राउंड में यह बैठक हुई है.




विभागीय मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग में उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपतियों और अधिकारियों से सभी मामलों पर विस्तार से बात हुई है. विभाग ने निर्णय लिया है कि साल 2024 का विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों का 3-4 माह का जो बकाया वेतन है, उसे 2 दिन में जारी कर दिया जाएगा. इसके अलावा जिन विश्वविद्यालय में पुराना बैकलॉग है उन पर बाद में विश्वविद्यालयवार तरीके से निदान किया जाएगा.

मंत्री ने कहा कि आज की बैठक में यह महसूस किया गया है कि विश्वविद्यालय में कई नए पद सृजित करने की आवश्यकता है, ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ सके. विश्वविद्यालय में रिसर्च बढ़ेगा तभी शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय में 1 डीन के बजाय डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर, डीन ऑफ रिसर्च, डीन ऑफ एकेडमिक का पद क्रिएट करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा तकनीक से जोड़ते हुए विश्वविद्यालय अपनी गतिविधियों में पारदर्शिता लाएं इसके लिए सामर्थ्य पोर्टल से जुड़कर काम करने के लिए भी कहा गया है.

pncb

By dnv md

Related Post