विभिन्न शिक्षण संस्थानों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने तेज कर दी है. जब से नए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग का प्रभार ग्रहण किया है उसके बाद से खासतौर पर शिक्षा विभाग की तमाम खामियां दूर करने की कोशिश लगातार हो रही है. इसी दिशा में 28 जून को 356 लोगों को नियुक्ति पत्र मिलने वाला है जिन्हें 2 दिन के अंदर ज्वाइन भी करना होगा.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 28.06.2022 को पटना में जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, मैंगल्स रोड, पटना के सभागार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा डायट के नवनियुक्त 356 व्याख्याताओं को प्रातः 11:00 बजे से नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इन सभी व्याख्याताओं का चयन बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के बाद किया गया है और इनके पदस्थापित हो जाने से शिक्षक प्रशिक्षण के कार्य में और सुदृढता आयेगी. दीपक कुमार सिंह ने कहा कि इन व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र प्राप्त कर तत्काल अपने-अपने पदस्थापित संस्थान में 30 जून, 2022 के पूर्व योगदान करने का निदेश दिया गया है.
pncb