100 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले का है मामला
अभिनेता प्रकाश राज को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तिरुचिरापल्ली स्थित प्रणव ज्वेलरी ग्रुप के खिलाफ कथित 100 करोड़ रुपये के पोंजी और धोखाधड़ी मामले में समन भेजा है. प्रकाश राज को सवाल जवाब के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचना होगा. क्योंकि प्रकाश राज इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं, इसलिए अब उनसे पोंजी घोटाले में पूछताछ की जाएगी. उन्हें अगले हफ्ते चेन्नई में ईडी के सामने पेश होना होगा.
20 नवंबर को ईडी ने तिरुचिरापल्ली स्थित प्रणव ज्वैलर्स पर छापेमारी की थी. ईडी ने इस कार्रवाई में प्रणव ज्वेलर्स के यहां कुछ कागजात मिले जिसमें करीब 23 लाख 70 हजार रुपये का संदिग्ध लेनदेन पाया है. इसके साथ ही ईडी ने 11 किलो 60 ग्राम सोने के गहने जब्त किए हैं. प्रकाश राज, प्रणव ज्वेलर्स का एंड्रोसेमेंट करते हैं इसलिए अब जांच में उन्हें भी नोटिस भेजा गया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि प्रकाश राज किसी कानूनी पचड़े में फंसे हों. कुछ महीने पहले ही उन्होंने चंद्रयान 3 मिशन पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी. एक्टर ने एक्स पर एक मजाकिया पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.