पटना (राजेश तिवारी की रिपोर्ट) | ED ने मंगलवार को पटना के सगुना मोड़ स्थित लालू फैमिली की बहुचर्चित मॉल की जमीन को अटैच कर दिया. मामला रेलवे होटल टेंडर घोटाले से जुड़ा है. जिसमें लालू राबड़ी, तेजस्वी समेत लालू परिवार के कई सदस्य आरोपित हैं. मॉल की जमीन अटैच किए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है। जांच एजेंसी ने अपनी कार्रवाई की है. अभी मामला कोर्ट में नहीं गया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि जानबूझकर हमारे परिवार के पीछे विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों को लगाया गया है और हमें परेशान किया जा रहा है. लेकिन हमें जितना परेशान किया गया, हम उतनी ही मजबूती से उभरकर सामने आए हैं. बिहार के लोगों ने हमें कितना सपोर्ट किया है यह पिछले तीन उपचुनाव के परिणाम में सामने आ चुका है. इसलिए अब जब लोग हमारे साथ हैं तो फिर हमें किसी बात का डर नहीं है.
तेजस्वी ने क्या कहा, पूरा देखिये वीडियो में …