मुजफ्फरपुर से मोतिहारी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

By Amit Verma Apr 13, 2017

बापू की यात्रा के सौ साल पर भारतीय रेल चलाएगा प्रदर्शनी ट्रेन

चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर पूर्व मध्य रेल एक विशेष ट्रेन का परिचालन करेगा. ECR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविन्द कुमार रजक ने बताया कि वर्ष 1917 में चंपारण की यात्रा के दौरान महात्मा गांधी ने मुजफ्फरपुर से मोतिहारी और बेतिया की यात्रा की थी. उसी घटना की याद में पूर्व मध्य रेल मुजफ्फरपुर से मोतिहारी और मोतिहारी से बेतिया के बीच एक प्रदर्शनी ट्रेन चलाई जाएगी. इस प्रदर्शनी ट्रेन में एक जेनरल बोगी और डीजल इंजन होगा.




कब चलेगी ट्रेन-

15.04.17

13 बजे- मुजफ्फरपुर से खुलेगी

15 बजे- बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी

22.04.17

10.08बजे- बापूधाम मोतिहारी से खुलेगी

11.30 बजे- बेतिया पहुंचेगी

Related Post