पब्लिक डिमांड पर इन ट्रेनों में बदलेंगे कोच

By Amit Verma Mar 4, 2017

पब्लिक डिमांड के मुताबिक पूर्व मध्य रेल जल्द ही कुछ ट्रेनों के कोच में परिवर्तन कर रहा है. ECR  के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए के रजक ने बताया कि 16 मार्च से पाटलिपुत्र-रक्सौल इंटरसिटी और सहरसा पटना राज्यरानी एक्सप्रेस में ये बदलाव देखने को मिलेंगे.

क्या होगा बदलाव-




आगामी 16 मार्च से ट्रेन नंबर 15201/15202 पाटलिपुत्र-रक्सौल-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक साधारण कोच को हटाकर इसके स्थान पर स्थायी तौर पर वातानुकूलित(AC) चेयर कार का एक-एक कोच लगाया जा रहा है.

इसी तरह ट्रेन नंबर 12567/12568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के एक कोच को हटाकर इसके स्थान पर स्थायी तौर पर वातानुकूलित|(AC) चेयर कार का एक कोच लगाया जा रहा है.

 

इसी तरह  ट्रेन नंबर 13345/13346 सिंगरौली-वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 23345/23346 शक्तिनगर-वाराणसी- शक्तिनगर लिंक इंटरसिटी एक्सप्रेस में दिनांक 11.03.2017 से वर्तमान में लगाए जा रहे वातानुकूलित(AC) चेयर कार के एक-एक कोच के स्थान पर स्थायी तौर पर साधारण श्रेणी का एक-एक कोच लगाया जा रहा है.

Related Post