विशेष राज्य का दर्जा देने की बात अब कहाँ ?-रेणु देवी
नीतीश सरकार के उपमुख्यमंत्री के गजब बयान
विशेष राज्य के दर्जे से मिल रहा है ज्यादा पैसा
बिहार ने अपने संसाधन से किया विकास-अशोक चौधरी
बीजेपी कार्यालय में आयोजित जनता सहयोग कार्यक्रम में रेणु देवी ने कहा सीधे-सीधे मुख्यमंत्री की बात को नकारते हुए कहा कि बिहार को केंद्र से बहुत कुछ मिला है. विशेष राज्य के दर्जे से ज्यादा पैसा मिला है.उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, वह सब केंद्र के दिए पैसे से ही हो रहा है. ऐसे में विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कहाँ से आ रही है। हमें विशेष राज्य के दर्जे से ज्यादा पैसा मिल रहा है. पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में आयोजित जनता सहयोग कार्यक्रम में रेणु देवी ने कहा कि आज बिहार में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, वह केंद्र के दिए पैसे से ही हो रहा है. ऐसे में विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कहाँ से आ रही है.हमें विशेष राज्य के दर्जे से ज्यादा पैसा मिल रहा है। बिहार में खाद की कमी पर भी रेणु देवी ने कहा कि बिहार के कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री ने मिलकर केंद्र सरकार से 30% खाद राज्य के लिए मंगा रहे हैं। जल्दी ही खाद बिहार आ जाएगा. उसके बाद किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगी.
वहीं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में पिछले 16 साल में लगातार विकास के कार्य हुए हैं. बिहार ने अपने संसाधन के हिसाब से हर क्षेत्र में विकास किया है. काम जारी है लेकिन अन्य कार्यों के विकास के लिए केंद्र की मदद की सख्त जरूरत है और इस लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया है.मंत्री ने कहा कि बिहार में अभी बहुत काम होने हैं जिस प्रकार से मदद मिलनी चाहिए वो नही मिली. हम सभी बिहार के विकास की गति को बढ़ाने के लिए एकजुट हैं. अब विशेष राज्य की मांग कहाँ? उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के बयान वाले बयान पर अशोक चौधरी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
PNCDESK #biharkikhabarडबल इंजन की सरकार के अजब बोल