आरा में पंडालों की रौनक बढ़ी ,उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

By pnc Oct 10, 2016

ara-durga

मित्रकला मंदिर ने पुरे किए 50 साल




गंदगी के बावजूद पूजा करने को विवश हैं भक्त

60 फीट ऊँचे पंडाल को देखने उमड़ रही है भीड़ 
आरा में मित्रकला मंदिर श्री दुर्गा पूजा समिति ने अपने 51 साल पूरे किए है इस मौके पर शीतल टोला में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है .पंडाल निर्माता सन्नी टेंट हाउस ही 25 साल से पंडाल का निर्माण करता आ रहा है . पंडाल निर्माता सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि मैं  मित्रकला मंदिर के स्थाई सदस्य के रूप में इससे जुड़ा  हूँ .मुझे पंडाल बनाने की प्रेरणा माँ दुर्गा से ही मिली है. आरा शहर के लोगों को भव्य पंडाल हम प्रत्येक साल दिखाते आ रहे है .इस साल भी बारिश के बावजूद सभी कार्यकर्ताओं के प्रयास से भव्य पंडाल और मूर्ति का निर्माण किया गया है .मित्रकला मंदिर के 60 फीट ऊँचे पंडाल को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है .गौरतलब हो कि कई सालों से जिला प्रशासन की ओर से सत्येन्द्र कुमार और मित्र कला मंदिर को सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल और मूर्ति के निर्माण के लिए पुरस्कार मिलते रहे है .मित्रकला मंदिर के अध्यक्ष- योगेन्द्र कुमार गुप्ता ,कार्यकारी अध्यक्ष- सुरज सिन्हा,कोषाध्यक्ष- सुगम सहाय, सचिव अजीत कुमार और सदस्य दसरथ पंडित ,आदित्यराज ,रजत ,कमल ,राहुल,चन्दन,अनिल समेत कई गणमान्य लोग विशेष पूजन में उपस्थित थे .लाईट और साउंड और  विशेष सजावट का काम आशीर्वाद लाईट एंड साउंड ने किया है . मुहल्ले के लोगों ने बताया कि जितना उत्साह से युवकों ने दुर्गा पूजन का आयोजन किया है उस उत्साह से नगर निगम ने सफाई किया होता तो आज सबको गंदगी से मुक्ति के बीच माँ दुर्गे की पूजा अर्चना में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता. स्थानीय लोगों से जिला प्रशासन से अच्छी तरह से सफाई कारने की मांग की है.

dscn7228 dscn7219

सत्येन्द्र कुमार,पंडाल निर्माता सन्नी टेंट हाउस 

dscn7162 dscn7164 dscn7165

dscn7216

 

 

 

 

By pnc

Related Post