युवा ,कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय नागरी प्रचारिणी सभागार, आरा मे 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा के अवसर पर भोजपुर जिला के प्रतिभावान कलाकारों के लिए विभिन्न विधाओं मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
इसके अंतर्गत लोक गायन, लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, नाटक आदि विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा योग्य एवं अनुभवी प्रतिभागी कलाकारों का चयन किया जाएगा. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु अपर समाहर्ता भोजपुर श्री सुरेंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती अरूणा कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा श्री राघवेंद्र सिंह की कमेटी का गठन किया गया है. इसके लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम को भव्य एवं आकर्षक बनाने हेतु रणनीति तैयार की गई. इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को 3 दिनों के अंदर उत्कृष्ट कलाकारों की सूची जिला सामान्य शाखा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्वतंत्र निष्पक्ष योग्य एवं अनुभवी कलाकारों की एक निर्णायक मंडल के गठन का निर्देश दिया गया है ताकि विभिन्न विधाओं में योग्य कलाकारों का चयन किया जा सके. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को इस आयोजन का बृहद प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है. इस कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत,प्रकाश, प्रतिभागियों के लिए प्रमाण पत्र, निर्णायक समिति के सदस्यों को मानदेय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जिला नजारत पदाधिकारी को दिया गया है.
आरा से ओ पी पाण्डेय की रिपोर्ट