इस बार किस वाहन पर आ रही हैं माँ दुर्गा
कैसे मिलेंगे नवरात्र के अच्छे फल
कैसे करें भगवती दुर्गा को प्रसन्न
क्या चढ़ाने से माँ दुर्गा होती है प्रसन्न
#durga # दुर्गा #दशहरा #दुर्गा पूजा
माँ दुर्गा इस साल घोड़े पर आ रही है और मुर्गे पर वे जाएंगी.ऐसा माना जाता है कि घोड़े पर आना शुभ है लेकिन मुर्गे पर जाना जो की पूर्णतः शुभफल दायक नहीं है. इस बात को लेकर ज्योत्षियों ने अलग -आलग राय है .कुछ इसे शुभ मानते है तो कुछ अशुभ. घोड़े की रफ़्तार से पृथ्वी पर विकास की गति तेज होगी वही हिंसा में वृद्धि होगी. इस बार 10 दिनों का नवरात्र कई अच्छे फल भी सभी राशियों के लोगों को मिलेगी.
मां दुर्गा के पूजन का पवित्र पर्व नवरात्र का आरम्भ आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 1 अक्टूबर 2016 दिन शनिवार से प्रारम्भ हो रहा है. इस साल नवरात्र में एक तिथि-वृद्धि हो रही है. इस साल ऐसा संयोग बन रहा है जब नवरात्र दस दिन के होंगे. श्राद्ध पक्ष 30 सितंबर तक चलेगा और द्वितीया तिथि की वृद्धि होने के कारण इस साल 10 दिन के नवरात्र होंगे. पंडित यू के मिश्र के अनुसार इस वर्ष देवी भगवती के कलश की स्थापना अभिजीत मुहूर्त्त दिन में 11:36 से 12:24 बजे तक की जाएगी. नवरात्र त्रिदिवसीय पूजा में सप्तमी जिस तिथि को होगी उससे माता के आगमन और दशमी से माता के गमन का विचार किया जाता है. यद्यपि इसका लौकिक प्रमाण ही मिलता है. इस वर्ष भगवती घोड़े पर आ रही है और मुर्गे पर जाएंगी जो की पूर्णतः शुभफल दायक नहीं है. महाष्टमी का व्रत एवं पूजा 9 अक्टूबर को की जाएगी.
है.विशेष नक्षत्रों में चुनर चढ़ाने का विशेष लाभ मिलता है.मां अम्बे को चुनर चढ़ाने से पहले विशेष मंत्र का जाप कर उस चुनर को मौली से बांधना चाहिए. इसके बाद धूप -दीप, अक्षत दिखाकर मां दुर्गा के मंदिर में जाकर चुनरी चढ़ानी चाहिए.मां अम्बे को चुनर चढ़ाने के साथ मिठाई का भोग और फल-फूल जरूर चढ़ाने चाहिए. कन्याओं का पूजन देवी दुर्गा को बहुत प्रिय है.
आपने कैसे की देवी भगवती की पूजा ..क्या देखा आपने दशहरा में ..तस्वीर के साथ लिख भेजें [email protected] पर .
www.patnanow.com