अठारह लाख में खरीदे मकान से किया बेदखल

By pnc Oct 26, 2022 #durbhanga




बेचने वाले ने फिर से किया कब्जा

थाने में दिया आवेदन, पर नहीं हुई सुनवाई

एसपी को दिया आवेदन तो थानेदार ने आवेदक पर ही कर दी एफआईआर

दरभंगा जिले में सिस्टम की निष्ठुरता का अजीब सा वाकया सामने आया है। एक पीड़ित न्याय की आस में थाने की शरण में गया पर उसकी सुनवाई नहीं हुई। थक हार कर एसपी को दिया आवेदन तो थानेदार ने आवेदक पर ही कर दी एफआईआर

ये वाकया जिले के सिंहवाड़ा थाने का है. पीड़ित हैं रमीज शाबरी। थाना क्षेत्र के चकदरगाह निवासी। बचत से पैसे जमा हुए तो जमीन खरीदने के सपने देखने लगे। पड़ोस के गांव पनसल्ला में एक जमीन पसंद आई जिस पर दो कमरे का घर बना था.

संयोग बना और 18 लाख रुपए देकर उन्होंने ये संपत्ति खरीद ली। संपत्ति के स्वामी अकबर और अनवर थे। अकबर ने अपने हिस्से के लिए सेल डिड भर दिया और अनवर ने अपने हिस्से की जमीन की रजिस्ट्री कर दी। समाज के कई लोगों के सामने रमीज को कब्जा दिया गया.

खरीदार मकान में ताला लगाकर अपने गांव चकदरगाह में निश्चिंत हो रहने लगे। पीड़ित ने बताया कि जमीन बेचकर अकबर अपनी पत्नी कसीना खातून के साथ दिल्ली चले गए। कुछ समय बाद पति पत्नी पनसल्ला आए और रमीज की जमीन को अपना बताने लगे

रमीज को आशंका हुई तो उन्होंने 15 अक्टूबर को उन्होंने थाने में आवेदन दिया। ठीक उसी दिन अकबर ने कुछ अवांक्षित लोगों की मदद से रमीज के खरीदे घर का ताला तोड़ उसमे घुस गए.

पीड़ित ने कहा कि निराश होकर उन्होंने एसएसपी को आवेदन दिया। एसएसपी ने आवेदन पर कार्रवाई के लिए थाने को भेजा। लेकिन इसके उलट पीड़ित के खिलाफ ही थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई.

अकबर और उनकी पत्नी कसीना की तरफ से एफआईआर हुई. इसमें पति पत्नी के साथ मामूली झड़प की बात कही गई है.दिलचस्प है कि इंजरी रिपोर्ट कसीना का नहीं बल्कि एक अन्य महिला महमुदा खातून का लगाया गया है.

संजय मिश्र,दरभंगा

By pnc

Related Post