दुनिया की आधी आबादी के बराबर संपत्ति सिर्फ 8 लोगों के पास

By pnc Jan 16, 2017

भारत की कुल वेल्थ 3.1 ट्रिलियन डॉलर यानी 68 लाख करोड़ रुपए है. इसमें से 58% वेल्थ देश के महज 1% लोगों के पास है.

अगर सिर्फ अरबपतियों की बात करें तो भारत के 57 बिलेनियर्स के पास 14 लाख 72 हजार करोड़ रु. (21 हजार 600 करोड़ डॉलर) की संपत्ति है. इतनी वेल्थ देश की 70 फीसदी आबादी के पास है.




दुनिया की आधी आबादी (करीब 3.6 अरब लोग) के बराबर संपत्ति दुनिया के सिर्फ 8 लोगों के पास है. ये हम नहीं कह रहे है बल्कि गरीबी से जुड़े आंकड़े पेश करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था oxfam ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि गरीबी और अमीरी के बीच जो फर्क बढ़ रहा है वो बहुत चिंताजनक है सिर्फ भारत के महज 1% लोगों के पास देश की 58% वेल्थ है, वहीं, दुनिया की आधी आबादी (करीब 3.6 अरब लोग) के बराबर संपत्ति दुनिया के सिर्फ 8 लोगों के पास है.

 

भारत में अमीरों में सबसे आगे कौन?

भारत में सबसे अमीर लोगों में 19.3 बिलियन डॉलर की वेल्थ के साथ मुकेश अंबानी टॉप पर हैं. 16.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दिलीप सांघवी दूसरे नंबर पर और 15 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अजीम प्रेमजी तीसरे नंबर पर हैं.

वो 8 बिजनेसमैन जिनकी वेल्थ आधी दुनिया की आबादी के बराबर है

दुनिया के जिन 8 लोगों के पास 3.6 अरब गरीबों के बराबर संपत्ति है, उनमें अमेरिका के 6, एक स्पैनिश और एक मेक्सिको का बिजनेस मैन शामिल है.

– बिल गेट्स: माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स        

– मार्क जुकरबर्ग: फेसबुक के को-फाउंडर

– जेफ बेजोस: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर

– वॉरेन बफे: इन्वेस्टर

– अमेंसियो ओर्टेगा: इंडिटेक्स के फाउंडर

– कार्लोस स्लिम: मेक्सिको के बिजनेसमैन

– लैरी एलीसन: ओरैकल के फाउंडर

– माइकल ब्लूमबर्ग: न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर

By pnc

Related Post