पटना-दुमका के लिए सप्ताह के सातों दिन चालू हो रही नई ट्रेन सेवा

पटना,10 फरवरी. अब दुमका से पटना या फिर पटना से दुमका जाने वाले यात्रियों के इंतजार की घड़ी समाप्त हुई. रेलवे ने अपने आदेश को अमलीजामा पहनाते हुए नई रेक के शुरुआत का दिन भी फाइनल कर दिया है, जो इसी महीने में गणतंत्र दिवस से पहले ही शुरू कर दी जाएगी.




पूर्व मध्य रेलवे ने (ECR) ने राजधानी पटना से दुमका के लिए पहली बार नई ट्रेन को मंजूरी दी है. यह ट्रेन पटना-दुमका एक्सप्रेस के नाम से चलेगी जो सप्ताह के सातों दिन चलेगी. रेलवे ने इसे 24 जनवरी से चालू करने का निर्णय लिया है. 24 जनवरी को यह ट्रेन दुमका से पटना के लिए (ट्रेन नम्बर -13333, दुमका-पटना एक्सप्रेस, 13333/ Dumka – Patna Express) चलेगी.

दुमका से इसका प्रस्थान 14:05 मिनट पर होगा जो पटना अगले दिन 13:30 पर पहुंचेगी। वही 25 जनवरी को पटना से दुमका के लिए दूसरी रेक (ट्रेन नम्बर-13334, पटना-दुमका एक्सप्रेस, 13334/Patna – Dumka Express ) 6:40 बजे प्रस्थान करेगी जो दुमका रात को 21:45 बजे पहुँचेगी.

पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर मुख्यालय ने इस नई ट्रेन सेवा को शुरू करने के लिए नई रेक को झाझा भेजने को कहा है ताकि तकनीकी जाँच के बाद निर्धारित 24 जनवरी से यात्रियों के लिए इस नई सेवा को समय पर शुरू किया जा सके.

PNCB

Related Post