हंगामे के बाद हटाये गए डीएसपी

कई दिनों के हंगामे और बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्पीकर विजय विजय सिन्हा के बीच नोकझोंक के बाद आखिरकार लखीसराय डीएसपी को हटा दिया गया है. बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार पटना के दानापुर डीएसपी सैयद इमरान मसूद को लखीसराय का नया डीएसपी बनाया गया है.

अधिसूचना

बता दें कि विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान बीते 14 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्पीकर के बीच कहासुनी लखीसराय की घटना को लेकर हुई. दरअसल, सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय जिले में वहां की स्थानीय पुलिस और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच हुए विवाद को लेकर बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच कहासुनी हो गयी.




सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं इस तरह से सदन नहीं चलेगा. लखीसराय की घटना को लेकर बिहार विधानसभा में पिछले कई दिनों से गतिरोध जारी था. सोमवार को भी बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने लखीसराय में 9 लोगों की हत्या का मामला उठाया और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.

आखिरकार 18 मार्च को बिहार सरकार ने लखीसराय डीएसपी का तबादला कर दिया है उनकी जगह दानापुर डीएसपी सैयद इमरान मसूद को लखीसराय का नया डीएसपी बनाया गया है.

pncb

By dnv md

Related Post