पटना / नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) | 1 जुलाई 2019 से ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) अब पहले से ज्यादा स्मार्ट बन जाएगा क्योकि इनका रंग-रूप सब बदलने जा रहा है. परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रहा है. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इनके रंग, लुक, डिजाइन और सिक्यॉरिटी फीचर्स सब एक जैसे ही होंगे. इन स्मार्ट डीएल और आरसी में माइक्रोचिप व क्यूआर कोड भी होंगे.
ये इतने स्मार्ट बनाये जायेंगे कि इनमें मेट्रो और एटीएम कार्ड्स की तरह नियरफील्ड कम्युनिकेशन (NFC) के कारण ट्रैफिक पुलिस कार्ड में मौजूद सूचना तुरंत मिल जाएगी. इसमें ड्राइवर से जुडी हर जानकारी होगी. साथ ही, अगर ड्राइवर दिव्यांग के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई गाड़ी चला रहा है, तो यह सूचना भी ड्राइविंग लाइसेंस में दर्ज होगी. ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस अपने पास मौजूद डिवाइस में इस नए कार्ड को डालते ही या क्यूआर कोड को स्कैन करते ही सारी डिटेल हासिल कर सकेंगे.
इसके अतिरिक्त प्रदूषण नियंत्रण के लिए गाड़ी के इमिशन की सारी जानकारी आरसी में मौजूद होगी. सड़क व परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक फिलहाल अभी अगर कोई शख्स प्रदूषण जांच करवाना चाहता है तो उसे गाड़ी के मालिक से इस संबंध में सारी जानकारी लेनी पड़ती है. इस नए ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में 15-20 रुपए से अधिक का खर्च नहीं होगा.