पटना।। शिक्षा विभाग ने बिहार सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है. शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रायः देखा जा रहा है कि विभाग में पदस्थापित कतिपय पदाधिकारी / कर्मचारीगण कार्यालय संस्कृति के विरूद्ध अनौपचारिक (Casual) परिधान में कार्यालय आ रहे हैं, जो कार्यालय के गरिमा के प्रतिकूल है.
अतएव शिक्षा विभाग, बिहार, पटना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी / कर्मचारीगण कार्यालय में गरिमायुक्त औपचारिक परिधान (Formal Dress) में ही कार्यालय आने की कृपा करें साथ ही अपेक्षा की जाती है कि कार्यालय में अनौपचारिक परिधान जैसे जिंस, टी-शर्ट आदि नहीं पहनेंगे.
शिक्षा विभाग में जारी ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है. साथ ही माना जा रहा है कि अब इस आदेश की जद में सचिवालय के सभी विभागों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी आ जाएंगे. अपर मुख्य सचिव केके पाठक के शिक्षा विभाग का कार्यभार संभालने के बाद से ही लगातार ऐसे आदेश जारी हो रहे हैं जिनसे विभाग से जुड़े कर्मियों की परेशानी बढ़ सकती है.
pncb