पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की. एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक रंजीत मिश्रा ने आज यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने देर शाम जहानाबाद जिले में एक ठिकाने पर मोकामा के कुख्यात अपराधी दिवाकर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने दिवाकर के साथ उसके तीन अन्य गुर्गों, पप्पू कुमार कश्यप, उमेश यादव और चंदन कुमार को भी पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान एसटीएफ ने दिवाकर यादव के पास से 315 के 50 कारतूस, 30500 रुपये नगद और छह मोबाइल फोन के अलावा एक वाहन बरामद किया है. एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, दिवाकर पर पिता पुत्र के दोहरे हत्याकांड के साथ साथ डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मामलें दर्ज हैं और इसकी तलाश लंबे वक्त से बिहार पुलिस को थी.