डॉ. श्री कृष्ण सिंह को मिले भारत रत्न- रामकृपाल

By pnc Oct 23, 2016

भाजपा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ की परिचर्चा आयोजित

“देश कि वर्तमान राजनैतिक माहौल, राष्ट्रवाद के संदर्भ में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल के प्रमुख लोग”




 दानापुर  लेखानगर में भाजपा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ ग्रामीण पटना जिला के तत्वावधान में परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा का विषय “देश कि वर्तमान राजनैतिक माहौल, राष्ट्रवाद के संदर्भ में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल के प्रमुख लोग” था. इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा के नेता डॉ. प्रेम कुमार और विधायक आशा सिन्हा, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश सचिव दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. लोगों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने भारत सरकार से मांग कि की बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न से विभूषित किया जाए. मंत्री ने इस मौके पर कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से  विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए दी जाने वाली राशि को  बिहार सरकार जनता तक नहीं पहुँचा पा रही है. डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध, लूट, हत्या, भ्रष्टाचार में नितिश कुमार फेलियर साबित हुए हैं. दोनों नेताओं से स्थानीय वक्ताओं ने चर्चा करते हुए ऊर्जा नगर, लेखानगर और बेली रोड स्थित नए कॉलोनियों में भयंकर जलजमाव की समस्या की निदान कराने के लिए बिहार सरकार एवं उपस्थित नेताओं से मांग की. नेताओं ने जल निकासी एवं विकास की सभी समस्याओं के निदान हेतु सहयोग करने की बात कही.

unnamed-5

By pnc

Related Post