कोचिंग और रहने खाने की सुविधा फ्री उपलब्ध कराएंगे
फुलवारी शरीफ, अजित : पटना के बेउर मोर के पास काइरोप्रैक्टिक पद्धति से उपचार करने वाले प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर रजनीश कान्त अब गरीब मेधावी बच्चों को मुफ्त में शिक्षा ग्रहण करने की पूरी व्यवस्था करने जा रहे हैं. उन्होंने इसकी जानकारी शुक्रवार को बेउर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा की अब पढाई में गरीब छात्र और छात्राओं के लिए पैसा बाधा नहीं बनेगा. डॉ रजनीश कांत क्लासेस शुरू करने जा रहे हैं. इसमें छात्र-छात्राओं के लिए रहना खाना फ्री उपलब्ध कराएंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की जरूरत है. इसमें वह अपना छोटा सा प्रयास कर रहे हैँ जिससे होनहार गरीब छात्र-छात्राओं की मदद हो जाएगी. उन्होंने बताया कि उनके डॉक्टर रजनीश कांत क्लासेस के द्वारा पूरे बिहार में या मोहीम चलाया जा रहा है. गरीब छात्राओं को पढ़ाई रहने खाने की व्यवस्था के अलावा एक साल तक जनरल कम्पटीशन एग्जाम फ्री में तैयारी करायी जायेगी.