नुक्कड़-नाटक के जरिए शराबबंदी के फायदे और सामाजिक विकास का बच्चों ने दिया संदेश
पटना के बच्चों में शराबबंदी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है कहीं पेंटिंग के जरिए तो कहिन् नुक्कड़ नाटक के जरिए जनचेतना को जागृत करने का काम बच्चों ने सम्भाल लिया है .राजधानी वाटिका, पटना के मुख्य द्वार पर राज्य में आयोजित होनेवाली मानव-श्रृंखला हेतु वातावरण-निर्माण एवं सामाजिक जागरूकता पैदा करने के लिए डी॰पी॰एस॰ वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति के लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया .बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के जरिए शराबबंदी के फायदे और सामाजिक उन्नयन के संदेश दिये गये. स्कूल केछात्र -छात्राओं ने नुक्कड़-नाटक के जरिए शराबबंदी और नशा-उन्मूलन के पक्ष में सामाजिक संदेश देनेवाले मार्मिक संवादों को प्रस्तुत किया, जिससे दर्शक काफी प्रभावित हुए.
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या ममता मेहरोत्रा ने कहा कि शराबबंदी मनुष्यता के हित में लिया गया एक क्रांतिकारी निर्णय है, जिससे राज्य में शांति, सुख और समृद्धि का वातावरण तैयार होगा और राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर होगा.कार्यक्रम में अदिति, जेवेरिया, अनामय, रोहन, उत्कर्ष, कैफ, हिमांशु, प्रियांशु, आशु का अभिनय तथा शिक्षक संजीव कुमार मोनिका कुमार, पूजा और सारस्वत् के निर्देशन काफी सराहनीय रहा.