ऑपरेशन दृष्टि के बाद पटना जिला प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. रेडक्रॉस डे के मौके पर पॉना डीएम संजय अग्रवाल ने सोमवार को ऑपरेशन नेत्रदान की शुरुआत की. डीएम ने खुद नेत्रदान किया. इसके अलावा 205 सरकारी पदाधिकारी और कर्मियों ने भी नेत्रदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर एक बड़ी मिसाल पेश की.
विश्व रेड क्राॅस दिवस के अवसर पर जिला रेड क्राॅस सोसायटी, पटना जिला के तत्वावधान में आयोजित इस विशेष शिविर में डीएम ने कहा ’’जीते जी रक्तदान, मरणोपरान्त नेत्र दान’’. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि बड़ी संख्या में नेत्रदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी आंखों से दूसरों को रोशनी देने का महान कार्य करें. डीएम ने बताया कि नेत्रदान से मरणोपरान्त भी आपकी आँखों से कोई नेत्रहीन देख सकेगा दुनिया. इससे बड़ा परोपकार और कुछ नहीं हो सकता.
बता दें कि नेत्रदान बहुत संख्या में नहीं होने के कारण IGIMS में 150 व्यक्ति कॉर्निया हेतु वेटिंग लिस्ट में हैं. जिला प्रशासन की ओर से आगामी 20 मई को सीनियर सिटिजन के लिए नेत्रदान रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया जाएगा.