पटना के गांधी मैदान में रविवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. ये कैंप वसंत उत्सव में गांधी मैदान के उद्योग भवन की तरफ गेट नंबर 7 के पास लगाया जा रहा है. वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के द्वारा वॉल्वो बस की व्यवस्था की जा रही है. ब्लड कैम्प का संचालन पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) के ब्लड बैंक के द्वारा होगा.
इस कैंप की खास बात ये है कि ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को पटना मेडिकल कोलेज हॉस्पिटल की तरफ से मिलने वाला डोनर कार्ड कैंप में ही दिया जाएगा, जिसे ब्लड डोनर पूरे एक साल में कभी भी एक यूनिट ब्लड के बदले उपयोग में ला सकेंगे.
आपके डोनेशन के बदले आपके पर्स में रखा डोनर कार्ड कभी भी किसी जरुरत मंद के लिए 24×7 काम आ सकता है.
तो फिर देर किस बात की. अगर आपमें भी है जज्बा एक अच्छे काम का, तो आइए पटना के गांधी मैदान रविवार 26 फरवरी को सुबह 10 बजे से 3 बजे के बीच और रक्तदान करके एक साथ तीन जिंदगियां बचाने की मुहीम में शामिल हो जाइए.