रेल यात्रा के बाद अब हवाई यात्रा शुरू करने की तैयारी

केंद्रीय नागरिक नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि 25 मई से घरेलू हवाई सेवा शुरू की जा रही है. इस बाबत सभी एयरलाइन कंपनियों को जानकारी दे दी गई है और गाइडलाइंस जारी किया जा रहा है. घरेलू विमान सेवा नियंत्रित तरीके से शुरू होगी और इसमें कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर तमाम सावधानियां बरती जाएगी. घरेलू विमान सेवा शुरू करने के लिए लॉक डाउन के नियमों में संशोधन भी केंद्र सरकार की ओर से कर दिया गया है.




आपको बता दें कि 12 मई से देश में चुनिंदा ट्रेनों की शुरुआत की गई है जबकि 1 जून से 200 ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की गई है. इस बीच, स्टेशनों पर अवस्थित सभी कैटरिंग/वेंडिंग यूनिट तत्काल प्रभाव से खुलेंगे. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा स्टेशनों पर जितने भी कैटनिंग यूनिट, बहुउद्देशीय स्टॉल आदि हैं, इन सभी को तत्काल प्रभाव से खोले जाने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर अवस्थित कैटरिंग यूनिट,/वेंडिंग स्टॉल, बहुउद्देशीय स्टॉल, दवा की दुकानें आदि तत्काल प्रभाव से खोले जा रहे हैैं.

PNC

By dnv md

Related Post