अब्दुल बहाव मेमोरियल हॉस्पिटल का उद्घाटन
आयुष्मान में इंपैनल कराये लोग – सरावगी
संजय मिश्र,दरभंगा
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाबिर अली ने स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाले निजी अस्पतालों पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि सेवा की जगह अब निष्ठुर व्यवसाय ने ले ली है. शर्म की बात है कि वे – मरीज – को – क्लाइंट – कहने लगे हैं.
शाबिर अली ने ये बातें रविवार को दरभंगा में कही. उन्होंने कहा कि ईश्वर कहे जाने वाले डॉक्टर बदनाम हो रहे हैं. वे अब्दुल वहाब मेमोरियल हॉस्पिटल में सेफ स्टोन सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. शाबिर अली विभिन्न राजनीतिक दलों में रहे हैं. फिलहाल वे बीजेपी में हैं. डॉक्टर के एक तबके पर नाराजगी के इजहार के बाद उन्होंने नगर विधायक संजय सरावगी के काम की तारीफ की. उनके उज्वल भविष्य की कामना की. संयुक्त रूप से उद्घाटन करने आए सरावगी ने अस्पताल प्रबंधन से गुजारिश की कि आयुष्मान योजना में इस अस्पताल को इंपेनल करा लें. इस काम में वे हरसंभव मदद करेंगे.
डॉक्टर नईम अफ़क़ ने मौके पर कहा कि वे अपने पिता अब्दुल वहाब के जनोन्मुख विचारों को कायम रखेंगे. बिहार से बाहर काम करने के अनुभव और लेटेस्ट तकनीक की इस अस्पताल में सुविधा के सहारे वे मरीजों की सेवा करेंगे. अकबर रेजा ने कहा कि गरीब मरीज कभी निराश होकर यहां से नहीं लौटेंगे. बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी, पूर्व विधायक इजहार अहमद, पूर्व पार्षद मुन्ना खान, डॉ अजीत चौधरी, पप्पू खान मौके पर मौजूद रहे.