आरा को छोड़ चले डॉ के बी सहाय

By om prakash pandey Oct 9, 2019

आरा के चर्चित चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ केबी सहाय का निधन

आरा, 9 अक्तूबर. आरा के चर्चित चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ केबी सहाय का निधन हो गया. वे लगभग 90 वर्ष के थे. पिछले एक हफ्ते से तबियत खराब होने की वजह से पटना के पारस हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज. आज रात 7.30 बजे के करीब उनकी मौत हो गयी. उनके मौत की खबर से पूरा शाहाबाद आहत है. उनकी मौत का खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने का तांता लग गया है. वे खुटहां गाव के रहने वाले थे, जहाँ के मशहूर डॉक्टर के के शरण का नाम जाना जाता है. उनके पिता जी बिहार शरीफ में पोस्टेड थे जहां से उन्होंने इंटर की परीक्षा पास की थी.




वे डॉक्टर के साथ एक अच्छे समाजसेवी भी थे जो समाज के हर वर्ग के साथ हमेशा साथ खड़े रहते थे. वे एक प्रखर वक्ता और कवि भी थे. चिकित्सा जगत में उनके जाने से एक रिक्ति बन गयी है जिसे पूरा करना मुश्किल है. उनकीं मौत पर डॉ के एन सिन्हा, डॉ सागर आनंद, डॉ राजीव रंजन, डॉ प्रतीक, डॉ सतीश कुमार सिन्हा, वार्ड 10 की वार्ड पार्षद पार्वती देवी, समेत रंगकर्मियों, बुद्धिजीवियों, कला प्रेमियों व शाहाबाद कि आम जनता ने शोक व्यक्त किया है.

पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट

Related Post