पाक बना रहा है खतरनाक प्लान -डोभाल

By pnc Oct 6, 2016

पाक कर रहा है कई इलाकों में लगातार फायरिंग 

आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान की ओर से बनाए  गए एक  खतरनाक प्लान को सबके सामने लाया है . डोभाल ने सीसीएस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि पाकिस्तानी सेना 100 आतंकियों को भारत में भेज आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर के नौशेरा, मच्छल, मेंढर, सुंदरवनी, कृष्णाघाटी, कुपवाड़ा में सीमा से सटे इलाकों में लगातार फायरिंग की जा रही है . भारत ने पाकिस्तान को उसी के अंदाज में करारा जवाब दिया है.




download-1

कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति यानी सीसीएस की बैठक में पीएम मोदी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने 100 आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने का खतरनाक प्लान बनाया हुआ है. सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए रक्षा अधिकारियों, सुरक्षा मुख्यालयों और भीड़ वाली जगहों में हमले का खतरनाक प्लान बनाया है.डोभाल ने बताया कि भारत में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तानी सेना ने करीब एक दर्जन आतंकी कैंप बनाए हैं. पाकिस्तानी सेना की इंफेट्री के 40-50 जवानों को इनकी सुरक्षा के लिए लगाया गया है.उन्होंने कहा कि सर्दियां आने वाली हैं. जम्मू कश्मीर में बर्फ पड़ते ही बहुत सारे रास्ते बर्फ में ढंक जाएंगे. पाकिस्तान बर्फ पड़ने से पहले खतरनाक प्लान को अंजाम देने की फिराक  में है.सीसीएस में पाकिस्तान के खतरनाक प्लान के खुलासे के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तानी छोर से एक साथ फायरिंग शुरू हुई थी.

Indian

फ़ाइल तस्वीर

By pnc

Related Post