डेंगू से ना घबराएं, पूरी है सभी व्यवस्था : डॉ. चन्द्रशेखर सिंह




दीपावली तक डेंगू मारेगा डंक

जिला प्रशासन ने की व्यापक तैयारी

डेंगू से पीड़ित मरीजों में रिकॉवरी रेट अच्छा

संपर्क करें -0612-2951964 अथवा व्हाट्सएप करें 7739851777

जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज डेंगू नियंत्रण हेतु निजी अस्पताल प्रबंधन के साथ ऑनलाइन के माध्यम से बैठक की गई. इसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों, विभिन्न अस्पतालों के निदेशक/चिकित्सा अधीक्षक, ब्लड बैंक के प्रतिनिधि एवं अन्य ने भाग लिया. बैठक में विशेषज्ञों ने बताया कि इस वर्ष डेंगू के मामले में जो वृद्धि हो रही है उसमें पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है. ट्रेंड के बारे में एक्सपर्टस ने बताया कि 2019 में भी इसी तरह डेंगू के मामले बढ़ रहे थे, परन्तु इस वर्ष डेंगू से पीड़ित मरीजों में रिकॉवरी रेट अच्छा है. कम ही मरीजों को प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ रही है. एक्सपर्टस ने बताया कि मरीजों में प्लेटलेट की संख्या 10 हजार से कम होने अथवा रक्तश्राव के लक्षण दिखने पर ही विशेष परिस्थिति में प्लेटेलेस चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है. अतः लोगों को घबराने की एकदम आवश्यकता नहीं है.

प्राईवेट अस्पताल के चिकित्सकों ने यह भी बताया कि उनके यहाँ पर्याप्त मात्रा में बेड की उपलबधता है. आईसोलेटेड वार्ड की कोई आवश्यकता नहीं है. लगभग 25 प्रतिशत बेड डेंगू मरीजों के लिए उपयोग हो रहा है. आवश्यकता पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा रहा है. किसी भी मरीज को लौटाया नहीं जा रहा है. डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जिला में ब्लड बैंक अलर्ट पर है. प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं है, मरीजों को असुविधा नहीं होगी.

डीएम डॉ. सिंह ने निदेश पर सिविल सर्जन द्वारा 24×7 डेंगू नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इसमें तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. दूरभाष संख्या 0612-2951964 अथवा व्हाट्सएप नम्बर 7739851777 पर आम जनता किसी भी सहायता के लिए सम्पर्क कर सकती है. हॉस्पीटलाईजेशन, बेड की उपलब्धता, ब्लड की आवश्यक्ता, ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता आदि से संबंधित जानकारी इसपर प्राप्त की जा सकती है. डीएम डॉ. सिंह के निदेश पर नियंत्रण कक्ष में पंजी का संधारण किया जा रहा है जिसमें सभी सूचनाओं को अंकित करते हुए आम जनता को सभी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी. विशेषज्ञों द्वारा यह भी बताया गया कि दीपावली तक डेंगू की यही स्थिति रहने की संभावना है. दीपावली के पश्चात स्थिति में सुधार आएगा.  

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि डेंगू संक्रमण के प्रबंधन में प्लेटलेट्स की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु ब्लड बैंक कोषांग का गठन किया गया है. साथ ही प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के निदेशक/अधीक्षक एवं ब्लड बैंक हेतु नामित नोडल पदाधिकारियों से समन्वय के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं नोडल चिकित्सा पदाधिकारी का कर्तव्य एवं दायित्वः-

1.यह सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित ब्लड बैंक में प्लेटलेस/ब्लड की निर्बाध उपलब्धता हो.

2.प्राथमिकता के आधार रोगियों की स्थिति की गंभीरता का आकलन करते हुए ब्लड/प्लेटलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे.

3.यह सुनिश्चित किया जाएगा की किसी भी रोगी एवं उनके परिजन से अवैध राशि की वसूली न हो.

4.दलालों एवं बिचौलियों पर लगातार नजर रखना.

5.ब्लड/प्लेटलेट की अनुपलब्धता की स्थिति में तत्काल सूचित करना.

6.सभी ब्लड बैंकों द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाय कि ई-रक्त कोष पोर्टल पर ब्लड/प्लेटलेटस की उपलब्धता प्रतिदिन पोर्टल पर अपडेट किया जाय.

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध है. पीएमसीएच में 40 रोगी भर्ती हैं तथा 100 बेड उपलब्ध है. एनएमसीएच में 37 मरीज भर्ती है तथा 75 बेड उपलब्ध है. एम्स में 34 पेसेंट भर्ती है तथा उपलब्ध बेडों की संख्या आवश्यकतानुसार 100 भी की जा सकती है. जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरत के अनुसार अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ायी जाएगी.

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि डेंगू के नियंत्रण में प्राईवेट अस्पतालों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. कोरोना नियंत्रण में सभी अस्पतालों-सरकारी एवं प्राईवेट ने अच्छा काम किया है. डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए भी हम सभी सजग एवं प्रतिबद्ध हैं. इस बैठक में पारस एचएमआरआई हॉस्पीटल, मेदान्ता मेडिवर्सल, रूबन, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज, कुर्जी होली फैमली एवं अन्य संस्थानों के निदेशक/अधीक्षक/प्रतिनिधि उपस्थित थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post