सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
भाजपा हिंदुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है
पटना।। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का डीएनए बिहार में हैं. बिहार से कांग्रेस का गहरा जुड़ाव रहा है और अब हिदुस्तान में जो विचारधारा की लड़ाई चल रही है उसमें विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस साथ खड़ी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में दो प्रकार की विचारधारा चल रही है. एक ओर कांग्रेस की भारत जोड़ो की विचारधारा है तो दूसरी ओर भाजपा है जो हिंदुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जब वे भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर किया तब हर राज्य में बड़ी संख्या में बिहार के लोग उनकी यात्रा में शामिल हुए. ऐसे समय में जब भाजपा हिंदुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है तो कांग्रेस मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है. नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता नफरत को सिर्फ मोहब्बत काट सकता है. इसलिए हम मोहब्बत फैला रहे हैं. लेकिन भाजपा सिर्फ नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ की विचारधारा है. दूसरी तरफ भाजपा और आरएस एस की ‘भारत तोड़ो’ की विचारधारा है. भाजपा हिंदुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है, नफरत फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस हिंदुस्तान को जोड़ने का काम कर रही है, मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है। इसलिए आज हम बिहार आए हैं। देश की सारी विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलकर भाजपा को हराने जा रही हैं।राहुल ने कहा कि ऐसे समय में जरूरत है कि हमसब एकजुट हों. उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि कर्नाटक में भाजपा के नेताओं ने बड़ी लंबी लंबी बातें कही. लेकिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव में क्या हुआ हम सबने देखा.
भाजपा कह रही थी उनकी बहुत भारी जीत होगी और नतीजा हमने देखा कि कर्नाटक में क्या हुआ. जैसे ही कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी हो गई वैसे ही कर्नाटक मेंभाजपा गायब हो गई. अब इसी तरह का चुनाव परिणाम तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आएगा और भाजपा कहीं दिखाई नहीं देगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपको जीत कर दिखाएगी क्योंकि हम गरीबों के साथ खड़े हैं. पूरा देश समझ गया है नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ दो-तीन लोगों को फायदा पहुंचाना हैं. देश का सारा धन उन कुछ लोगों को दे देना ही इनका काम है. कांग्रेस का गरीबों के साथ है. गरीबों को गले लगाती है और गरीबों के लिए काम करना ही कांग्रेस का मूल उद्देश्य है. उन्होंने बिहार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को याद दिलाना चाहता हूं कि चाहे वह बिहार हो या कोई भी दूसरा प्रदेश आप हमारे बब्बर शेर हो. कांग्रेस की विचारधारा की रक्षा करना कांग्रेस पार्टी का काम है.
pncdesk