करें अंतरजातीय विवाह, बनें लखपति

By pnc Sep 29, 2016

अगर आप भी प्रेम विवाह करने की सोच  रहे हैं  वो भी अंतरजातीय तो आपके लिए अच्छी खबर है.विवाह करें,निबंधन करायें  और आपको सरकार देगी एक लाख रुपये. समाज में जाति प्रथा को समाप्त करने, दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने और छुआछुत की भावना को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार ने महिलाओं को एक लाख रुपये देती है. इस योजना के तहत अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजनान्तर्गत पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने लाभार्थियों के बीच तेरह लाख पच्चीस हजार रुपये अनुदान राशि के रूप में वितरित किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का उद्धेश्य अंतरजातीय विवाह करने वाली महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सबल बनाने का है.

705c811b-46f7-4a99-8fe9-ae8b87124a83-1 cc86188d-2381-4734-9d5c-fc695654eb2d




जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में अर्न्तजातिय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजनान्तर्गत 28 दम्पत्तियों के बीच अनुदान की राशि वितरित किया. गौरतलब है कि इस योजना में अंतरजातीय विवाह करने वाली प्रत्येक वधु का एक लाख रुपये की राशि सावधि जमा प्रमाण पत्र के माध्यम से देने का प्रावधान है.इस अवसर पर लाभार्थियों में आकांक्षा कुमारी शर्मा, रंजनी कुमारी गुप्ता, पूजा श्रीवास्तव, और ज्योति श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से कई ऐसी महिलाओं  को लाभ होगा जो प्रेमविवाह या अंतरजातीय विवाह कर के कई मुसीबत मोल ले लेती है. आपको बताते चले कि इस योजना में आवेदक अथवा आवेदिका का आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं विवाह निबंधन का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ  साथ सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई में जमा करना होता है जहाँ से जिलाधिकारी के माध्यम से अनुदान राशि लाभार्थियों को मिलती है.इस मौके जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई को निदेश दिया कि आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करें एवं सभी लंबित मामलों का निष्पादन यथा शीघ्र सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का विस्तृत प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए.

By pnc

Related Post