स्कूली बच्चों को बड़ी राहत, 28 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

By dnv md Jun 24, 2023

पटना।। पटना में स्कूली बच्चों की गर्मी की छुट्टी में और इजाफा हो गया है. मानसून आने के बावजूद पटना और इसके आसपास अब तक लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं और यही वजह है कि अब तक भीषण गर्मी और उमस की वजह से बड़े और बच्चे सभी परेशान हैं.

इसे देखते हुए पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं तक के स्कूली बच्चों को राहत देते हुए 28 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस दौरान कक्षा 12वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.




डीएम के आदेश में कहा गया है कि जिले में रह रहे अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रहे उमस भरी गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसलिए 16.06.2023 के आदेश को विस्तारित करते हुये पटना जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित ) में 12वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है. डीएम का यह आदेश दिनांक 26.06.2023 से लागू होगा एवं दिनांक 28.06.2023 तक प्रभावी रहेगा.

pncb

By dnv md

Related Post