और DM ने कहा- “3 दिनों में सौंपिये कार्य प्रगति रिपोर्ट”
होली के पूर्व प्रशासन ने की अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक और सुनी समस्याएं
आरा, 28 फरवरी. होली को लेकर जिला प्रशासन भोजपुर ने मंगलवार को एक बैठक की. इस अवसर पर जिलाधिकारी भोजपुर, पुलिस कप्तान भोजपुर , भोजपुर डी डी सी आरा सदर SDO सहित जिले के सभी विभाग के वरीय अधिकारी के साथ-साथ वरिष्ठ जनप्रतिनिधी एव वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. जिसमे कई लोगों ने अपने समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराने में पूर्व वार्ड सदस्य अमरेंद्र चौबे ने भी शामिल थे. मुख्य रूप से कॉपरेटिव कॉलनी , गौतमबुद्ध नगर में जल जमाव की समस्या , ट्रैफिक जाम की समस्या , नल-जल के कार्यों जो अपूर्ण हैं, उसे आने वाली गर्मी को देखते हुये जल्द पूरा कराना, पीएचडी के पाइप लीकेज को सही करने जैसे जरूरी कार्य और समस्याएं थी.
जिला पदाधिकारी एव पुलिस कप्तान के द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की उपरोक्त कार्य की करवाई कर जिलाधिकारी को 3 दिनों में कार्य प्रगति रिपोर्ट सौंपे. देखना दिलचस्प होगा कि अधिकारी रिपोर्ट सौपते हैं या नही. अगर रिपोर्ट सौंप भी दिया गया तो जिला प्रशासन क्या करेगा और अगर अधिकारियों ने रिपोर्ट ही नही सौंपा तो फिर अधिकारियों का क्या होगा?
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट