पटना जिले में बाढ़ पीड़ितों के लिए 30 राहत शिविरों का संचालन हो रहा है जिनकी मॉनिटरिंग खुद डीएम कर रहे हैं. मंगलवार को बिहार विद्यापीठ स्थित राहत शिविर में पहुंचे डीएम संजय अग्रवाल ने उन्हें खुद खाना खिलाया और उनके साथ बैठकर लंच भी किया.
डीएम ने बाढ़ से प्रभावित लोगों का हाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया. बता दें कि पटना में गंगा का जलस्तर पिछले दो दिनों में लगातार कम हुआ है. हालांकि सोन नदी और पुनपुन नदी का जलस्तर अब भी चिंताजनक है. राहत शिविर का जायजा लेने के बाद डीएम बोट से बाढ़ प्रभावित दियारा की ओर रवाना हो गए.