‘छोड़ो मदिरा पीयो दूध, स्वस्थ रहो बनो मजबूत’

By Amit Verma Jan 18, 2017
नशामुक्ति अभियान में सुधा डेयरी निभा रहा अहम भूमिका
दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में पहुंचे पटना DM
DM ने लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल होने का आह्वान

पटना डेयरी प्रोजेक्ट में सुधा डेयरी का चर्चित दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता बुधवार को भी जारी रहा. इसी दौरान पटना डेयरी पहुंचे पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि सुधा के सभी दुग्ध उत्पादों पर “छोड़ो मदिरा पीओ दूध, स्वस्थ रहो बनो मजबूत” बिहार को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि सुधा डेयरी के अधिकारी और कर्मचारी भी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला निर्माण में हिस्सा ले रहे हैं.




डीएम ने कहा कि दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता बिहार के लिए अद्भुत है . उन्होंने कहा कि अगामी 21 जनवरी को सरकार द्वारा नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए आयोजित मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग हिस्सा लें और बिहार को नशा मुक्त बनाकर राज्य को स्वस्थ बनाएं. डीएम ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि नशा छोड़ें और दूध दही से नाता जोड़ें. इससे लोगों का स्वास्थ्य के प्रति झुकाव बढ़ेगा और नशा को छोड़ने में मदद भी मिलेगी.

बिहार समेत कई राज्यों में पॉपुलर हो रही प्रतियोगिता- किरण देवीवैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की चेयरपर्सन किरण देवी ने कहा कि दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता बिहार के अलावा कई राज्यों में भी काफी चर्चित हो रहा है. ऐसे आयोजनों से पुरखों के जमाने की परम्परा और संस्कृति को बरक़रार रखने में मदद मिलती है.

शराब छोड़ दूध दही के सेवन से बिहार बनेगा खुशहाल- सुधीर सिंह

इस मौके पर पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि पुराने जमाने में गोनू झा की बैलगाड़ी प्रतियोगिता जैसे आयोजन से बिहार की विरासत को नयी पहचान मिली थी. इसी तरह सुधा डेयरी पिछले पांच वर्षो से दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. ये प्रतियोगिता नई पीढ़ी को अपने पुरखों की सांस्कृतिक परम्परा को पुनर्जीवित रखने में सहायक साबित हो रही है . उन्होंने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए सुधा डेयरी अपने  सभी उत्पादों पर “छोड़ो मदिरा पीओ दूध स्वस्थ रहो बनो मजबूत ” का स्लोगन छपवा रही है.

रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत

ये भी पढ़ें

4 किलो दही खाकर जीत लिया दही सम्राट का अवार्ड

Related Post