दिव्यांग महोत्सव में दिव्यांगों का अविश्वसनीय प्रदर्शन

By Pnc Desk Dec 1, 2024 #Divyang mahotsav

पटना, 01 दिसम्बर।। आज पटना के जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के सभागार में दिव्यांग फ्यूचर एसोसिएशन, जीवन ज्योति एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाईटी एवं दिव्यांग विकास मंच के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं के समन्वय से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग महोत्सव का आयोजन किया गया.

महोत्सव का उ‌द्घाटन मुख्य अतिथि उपेंद्र कुशवाहा पूर्व मंत्री भारत सरकार वर्तमान सदस्य राज्यसभा, डॉ मनोज कुमार, पूर्व मुख्य आयुक्त, दिव्यांगजन, नई दिल्ली, भारत सरकार तथा संस्थान के निदेशक नरेंद्र पाठक तथा अपर आयुक्त से प्रगति, दानापुर नगर निगम के अध्यक्ष शिल्पी मेहता, समाजसेवी सह जदयू नेता कमल नोपानी, समाजसेवी चिकित्सक डॉ दिवाकर तेजस्वी, पूर्व मंत्री डॉ. संजय पासवान, समाजसेवी अनिल सुलभ, डॉ. धीरज कुमार, आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.




जे.एम. इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एण्ड हीयरिंग, आशा दीप, उमंग बाल विकास, उत्कर्ष, आशा स्कूल, बधिर महिला, जीवन ज्योति एवं नव जीवन ज्योति, दिव्यांग विकास मंच आदि संस्थाओं के लगभग 300 दिव्यांग बच्चों ने अपने अविश्वसनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

महोत्सव में नित्य, फैशन शो, चित्रकला, शेरो-शायरी कविता से दिव्यांग कलाकारों ने खुशी और दिव्य संकल्प के साथ मंच को अपनी ओर आकर्षित बना दिया तो दूसरी तरफ दिव्यांगों ने खूब ताली बटोरी और दर्शकों को अपनी ओर खिंचाव करते हुए ठहाके भी लगवाए.

इस अवसर पर सतीश कुमार, पूनम सिन्हा, मनीषा कृष्णा, सिस्टर लिस्सी, सिस्टर वीणा, सिस्टर टेस्सी, कल्पना जी. पप्पू कुमार, अमित कुमार, राजीव कुमार पाठक, प्रेमलाल जी. आशुतोष कुमार, रवि प्रकाश, रवि राकेश रंजन, सुषमा तिर्की, मोनिका सिंह, अशोक जी, रिंकू कुमारी, सुबोध जी, आनन्द, आशीष, रवि, इन्द्रजीत, सनी, कृष्णा समेत सैकड़ो दिव्यांगजन मौजूद थे.

महोत्सव का संचालन राकेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन जीवन ज्योति के अध्यक्ष रवि रंजन जी ने किया.

pncb

Related Post