
आरा/भोजपुर (सत्या की रिपोर्ट) | जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन स्थानीय रमना मैदान अवस्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में किया गया जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने दीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने अधिकाधिक संख्या में लोगों को नियोजन मेला में भाग लेने तथा लाभ उठाने की अपील की. साथ ही नियोजकों से समुचित रूप में आवेदकों को चयनित करने तथा रोजगार देने को कहा. इस मेला में कुल 10 नियोजकों ने भाग लिया तथा कुल 235 आवेदकों का चयन किया गया है.




इस अवसर पर श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार सहित सरकारी एवं गैर सरकारी अधिकारी, कर्मी उपस्थित थे.