गड़हनी (मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट) | प्रखंड के गड़हनी स्थित शांति नगर धमनिया महादलित बस्ती के गरीब असहाय बच्चों के बीच मचान के सदस्यों द्वारा कॉपी-कलम वितरित किया गया एवम उन्ही के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ एवम सुंदर बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया. मौका था मचान एनजीओ के द्वितीय वर्षगाठ का. ज्ञात हो कि मचान एनजीओ बिहार के विभिन्न जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, सेनिटेशन, सहित अन्य गंभीर मुद्दों पर कार्य कर जनजागरूकता करते आ रहा है. गरीब बच्चों के बीच पुस्तक वितरण व पौधारोपण मचान के अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष एम०एम०जोशी, कोषाध्यक्ष राजू कुमार सिंह, समाजसेवी अंशुमान सिंह उर्फ चिकू सिंह, रोहित कुमार, सौरभ राज उर्फ रवि यादव, आंनद कुमार विक्की, पवन कुमार,पंकज के द्वारा किया गया. अध्यक्ष अमित ने कहा कि मचान संस्थान के सचिव अविनाश कुमार उर्फ अविनाश राव के नेतृव में बिहार के विभिन्न जिलों में पर्यावरण को स्वच्छ एवम सुदंर बनाने, गरीब बच्चों को समुचित शिक्षा की व्यवस्था सहित अन्य बिन्दुओ को लिए न सिर्फ दृढ़ संकल्पित है बल्कि जनजागरूकता कर समाज मे बदलाव की दिशा तय कर रहा है. हम सभी को पर्यावरण को स्वच्छ एवम सुंदर बनाने के लिये पौधारोपण के साथ साथ उसका संरक्षण भी करना होगा.
मौके पर मचान के अध्यक्ष अमित कुमार,उपाध्यक्ष एम०एम०,जोशी कोषाध्यक्ष राजू कुमार सिंह,समाजसेवी अंशुमान सिंह उर्फ चिकू सिंह,रोहित कुमार,सौरभ राज उर्फ रवि यादव,आंनद कुमार विक्की,कुणाल सिंह,अमित कुमार,आशीष,चंदन सोनी,नीरज गुप्ता सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.