गरीब, असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण

By Nikhil Dec 9, 2018

कोईलवर/भोजपुर (आमोद की रिपोर्ट) | प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांदी में असहाय कल्याण समिति द्वारा गरीब,असहाय,विकलांग, वृद्ध व विधवा महिलाओं के बीच कम्बल का वितरण व एक दिन का भोजन दिया गया. चांदी बाजार में असहाय कल्याण समिति के अध्यक्ष योगेश प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमे समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धाटन किया गया. मौके पर योगेश प्रसाद ने कहा कि प्रखंड के 5 सौ 25 असहाय लोगो के बीच कम्बल वितरित कर आत्म संतुष्टि का आभाष होता है. मौके पर पर सचिव राममूर्ति प्रसाद ने कहा मानवता के इस पुनीत कार्य के लिये सदैव ततपर रहते है. सुरेंद्र कुमार, मुखिया ने कहा ठंड के दिनों में असहाय, मजबूर को कम्बल वितरित करना संसार का सबसे पुण्य कार्य है. साथ ही बताया कि 2013 में समाज के प्रबुद्ध लोगो ने मिल एक समिति का गठन किया. जिसमें प्रखंड के असहाय, वृद्ध, विकलांग, विधवा महिलाओं के बीच एक सौ एक कंबल वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसके बाद हर वर्ष कंबल की संख्या में बढोतरी की गयी. और प्रखंड के हर कोने से असहाय को चिन्हित कर कम्बल वितरित किया गया.साथ ही कहा कि गरीब व असहाय लोगों को कम्बल देने व उनके दुखो में थोड़ा साथ दे देने से एक अलग तरह का सुखमय आनन्दित अनुभव सा महशुस होता है. इस मौके पर राममूर्ति प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, एचएन सिंह, जयप्रकाश नारायण, रविकांत राय, रामदेव भारती, सुभाष चंद्र, हरिनारायण सिंह, विश्वनाथ गोंड, नन्दकुमार वर्मा, निर्मल पटेल, सुरेंद्र पंडित, अब्दुल माजिद, सुनील कुमार, सुदर्शन, बिंदेश्वरी यादव, दीनानाथ चौहान, विनोद ठाकुर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.




By Nikhil

Related Post