विलेज डिजास्टर प्लान पर हो है रही चर्चा
पटना में बिहार DRR रोड मैप 2015-2030 के सन्दर्भ में आयोजित कार्यशाला में शिरकत करते आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के व्यासजी,सदस्य डॉ यू के मिश्रा समेत अन्य. इस कार्यशाला में विलेज डिजास्टर प्लान पर चर्चा हो रही है जिससे आने वाले समय में विभिन्न प्रकार की आपदाओं से लोगों को बचाने में मदद मिले .कार्यशाला दो दिनों तक चलेगी .