संभावना स्कूल की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह एवं निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने संयुक्त रूप से किया सम्मानित

केरल के राज्यपाल ने मोमेंटो में आरा से जुड़े भोजपुरी पेंटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की




आरा,3 जनवरी. पटना के राजभवन में सोमवार को आरा के मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय द्वारा केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को सम्मानित किया गया. इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह एवं निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने संयुक्त रूप से राज्यपाल को मोमेंटो और विद्यालय की स्मारिका ‘प्रतिबिम्ब’ देकर सम्मानित किया. सम्मान पाकर राज्यपाल काफी गदगद दिखे. उन्होंने मोमेंटो में आरा से जुड़े भोजपुरी पेंटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. वही विद्यालय के स्मारिका में प्रकाशित आलेख के बारे में तारीफ की. कहा कि छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कविता व चुटकुले लिखे हैं. वह बहुत ही सुन्दर है.

इस मौके पर प्राचार्य अर्चना सिंह ने बताया की राज्यपाल स्मारिका को पढ़कर काफी खुश हुए उन्होंने आरा की आरण्य देवी मंदिर, कुंवर सिंह, भोजपुरी पेंटिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की. निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि यह विद्यालय परिवार के लिए अविस्मरणीय पल था. इससे विद्यालय का मान-सम्मान बढ़ा है.

बता दें की गत 26-27 दिसम्बर को शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर अतिथियों द्वारा स्मारिका ‘प्रतिबिंब’ का लोकार्पण किया गया था, जिसमें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत कई गणमान्य लोगों का शुभकामना संदेश प्रकाशित हुआ था. वही कई साहित्यकारों, कवियों एवं पत्रकारों का आलेख प्रकाशित किया गया था.

PNCB

Related Post