डिप्लोमा के छात्रों के स्नातक में नामांकन पर अवरोध, छात्र असमंजस में

आरा,25 मई. स्नातक सत्र 2024 28 Srin नामांकन के इच्छुक वैसे छात्र जिन्होंने इंटर की बजाय पॉलिटेक्निक से 3 वर्षीय डिप्लोमा किया है उन्हें नामांकन पोर्टल पर आवेदन करने में परेशानी हो रही है. दरअसल कई वैसे छात्र जिन्होंने मैट्रिक के बाद सरकारी पॉलिटेक्निक से 3 साल का तकनीकी डिप्लोमा किया है उन्हें बिहार राज्य तकनीकी पर्षद द्वारा जारी प्रमाणपत्र दिया जाता है. 3 वर्षीय डिप्लोमा को इंटर के समकक्ष ही माना गया है परन्तु वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातक नामांकन पोर्टल पर वैसे डिप्लोमा का कोई विकल्प ही नहीं है. लिहाजा स्नातक में आवेदन के इच्छुक छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.

इसकी शिकायत करने छात्र कल्याण कार्यालय पहुंचे छात्रों, त्रिलोक कुमार, दीपक कुमार, मो शाहिद, कुंदन कुमार आदि ने बताया कि उन्होंने विगत 12 दिनों से संबंधित कागज़ात आवेदन के साथ छात्र कल्याण कार्यालय में जमा कर दिया है परन्तु आवेदन की अंतिम तारीख 26 मई नज़दीक होने के बावजूद कोई निर्णय नहीं हो सका है. छात्रों का कहना था कि दूसरे विश्वविद्यालयों में ऐसी सुविधा उपलब्ध है. भोजपुरी छात्र संघ सह संयोजक सोहित सिन्हा ने छात्रों के आग्रह पर छात्र कल्याण पदाधिकारी रणविजय कुमार से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि राजभवन द्वारा उन्हें अभी तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, आदेश आने के एक दो दिनों बाद ही आवश्यक कदम उठाया जायेगा.




Related Post