दिल्ली में भी बसन्तोसव की रही धूम, भंडारे के साथ हुआ होली मिलन

By om prakash pandey Jan 24, 2018

दिल्ली में भी बसन्तोसव की रही धूम, भंडारे के साथ हुआ होली मिलन




नई दिल्ली,24जनवरी. बसन्तोसव के अवसर पर साउथ दिल्ली के महिपालपुर में भी सोमवार को माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई. मंगलवार को दिन में विशाल भंडारा का आयोजन तथा  शाम में भजन संध्या के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया.

पूर्वांचल वासियों के द्वारा इसके आयोजन किया गया. इस आयोजन का बीड़ा उठाया था BIT MESHRA विवेक मिश्रा ने. पेशे से इंजीनियर विवेक ने लाखो की नौकरी छोड़ के देश के युवाओं को निःशुल्क  शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है . इस योगदान के लिए उन्हें उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं.

इस कार्यक्रम में उन्होंने गायक अशोक मिश्रा , किरण मिश्र, विनय मिश्रा, जय प्रकाश ज़िद्दी को आमंत्रित किया. सारे लोगो ने उन्हें बहुत बधाई दी. देश की धड़कन दिल्ली में इस तरह के आयोजन से वो बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें लोगों की बधाईयां और दुआएं मिल रही है.

नई दिल्ली से आशुतोष कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Related Post