तैयारी समिति का हुआ गठन, सौपे गए विभिन्न प्रभार
तय सीमा में काम करने को दिए गए निर्देश
शामिल होंगे समारोह में रास्ट्रीय स्तर के कलाकार और खिलाड़ी
आरा, 11 मार्च. कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर DDC भोजपुर ने शनिवार को एक बैठक की. बताते चलें वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह की बाबू कुंवर सिंह की इस साल 160वीं में विजयोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा जा रहा है, जिसमे राष्ट्रीय स्तर के कलाकार और खिलाड़ी भाग ले रहे है. इस समारोह के लिए 18 सदस्यीय टीम का गठन किया गया.
समारोह में होने वाले विभिन्न मदों में खर्च के निगरानी के लिए वितीय टीम का गठन किया गया है, जिसमें लेखा पदाधिकारी, सहायक अंकेक्षण प्रबंधक, सहायक आयुक्त सेल टैक्स, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, कोषागार प्रबंधक एवं जिला अंकेक्षण पदाधिकारी को सम्मिलित किया गया है. IT इनफार्मेशन और सोशल मीडिया के तहत Facebook इंस्टाग्राम Twitter आदि माध्यमों से भी कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जाएगा. इस कमेटी में DPRO प्रमोद कुमार, जिला विज्ञान पदाधिकारी सुनील कुमार, IT मैनेजर रूपा कुमारी, DRDA के राज कुमार को शामिल किया गया है. प्रोटोकॉल प्रबंधन कमेटी के तहत जिला नजारत पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं जगदीशपुर तथा श्रम अधीक्षक को शामिल किया गया है. मीडिया प्रबंधन का दायित्व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार को सौंपा गया है. डिजाइनिंग कमिटी का दायित्व जिला प्रोग्राम मैनेजर, महिला हेल्पलाइन और मानचित्र निर्माण का दायित्व चकबंदी पदाधिकारी को दिया गया है. वही ग्राउंड तैयारी समिति का दायित्व नगर आयुक्त एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रभार PGRO पीरो, CO जगदीशपुर, अपर पुलिस अधीक्षक जगदीशपुर, BDO जगदीशपुर को तथा खेल के लिए जिला खेल पदाधिकारी,SDO जगदीशपुर एवं जगदीशपुर के CO सौंपा गया है. खानपान समिति के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा दो मार्केटिंग ऑफिसर को लगाया गया है. आवासन समिति में सदर एवं जगदीशपुर BDO, CO जगदीशपुर को लगाया गया है.
विधि व्यवस्था के लिए जिला कृषि पदाधिकारी सदर एवं जगदीशपुर, SDO और BDO जगदीशपुर, तथा थाना प्रभारी जगदीशपुर को लगाया गया है. परिवहन एवं यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी परिवहन पदाधिकारी भोजपुर, SDO एवं SDPO जगदीशपुर को सौंपा गया है. साफ सफाई कमिटी में नगर आयुक्त,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, CO जगदीशपुर, स्वास्थ्य कमेटी के लिए सिविल सर्जन,अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रतीक और डॉक्टर विकास होंगे.
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 10 स्विस कॉटेज, लाइट,साउंड,डेकोरेशन,शौचालय,नल,बिजली आदि का कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद,जिला नजारत पदाधिकारी संजीव कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर पंकज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक सतीश कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट