पूर्व भारतीय कप्तान धौनी ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे में एक बड़ा लैंडमार्क हासिल कर लिया है. उनके इस लैंडमार्क के आसपास भी फिलहाल कोई नहीं दिख रहा है. कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में MS धौनी ने रविवार को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अपना 301वां वनडे खेलते हुए 100वां स्टंप आउट किया. धौनी ने स्पिनर यजुवेन्द्र चहल की गेंद पर अकीला दनंजय को स्टंप किया.
वनडे मैचों में माही के आंकड़ों पर एक नजर-
मैच रन हाइएस्ट स्कोर सेंचुरी फिफ्टी चौके छक्के कैच स्टंपिंग
301 9657 183 नॉट आउट 10 65 741 210 281 100
धौनी वनडे मैचों में दस हजार रन बनाने के करीबं हैं. अपने प्रदर्शन के दम पर अभी भी धोनी टीमं इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. खासकर फिनिशर की उनकी भूमिका जबरदस्त है जिसमें वे अक्सर सुपरहिट साबित हुए हैं.
मजे की बात ये कि विकेटकीपिंग के मामले में धौनी अब सबसे आगे हैं.
जरा गौर फरमाइये इस ODI(वन डे इंटरनेशनल) लिस्ट पर –
MS DHONI (भारत)- 100 स्टंप- 301 मैच
कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 99 स्टंप- 404 मैच
रोमेश कालुविथारना (श्रीलंका)- 75 स्टंप- 189 मैच
मोइन खान (पाकिस्तान)- 73 स्टंप- 219 मैच
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)- 55 स्टंप- 287 मैच
यानि वनडे कीपिंग में धौनी के बराबर पहुंचना भी किसी भी विकेटकीपर के लिए आसान नहीं होगा.