राजधानी पटना के चौक शिकार पुर स्थित एक धार्मिक स्थल को प्रशासन के द्वारा तोड़े जाने के खिलाफ उग्र लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया जिससे कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. इस घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचीऔए किसी प्रकार स्थिति को नियंत्रित किया ,इस इलाके में इस घट्न के बाद से तनाव व्याप्त है स्थानीय लोगों का कहाँ है कि किसी एक धर्म विशेष के लिए दुसरे धर्मं के साथ ऐसा करना सरासर गलत है. जानकारी के मुताबिक आपसी समझौते के बाद एक धार्मिक स्थल को सड़क के चौड़ीकरण के लिए स्थानांतरित करने पर रजामंदी हो गई थी. शक्रवार को प्रतिमा स्थानांतरित करने की बात थी और इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई थी. लेकिन प्रशासन ने स्थल को ही तोड़ दिया .
धार्मिक स्थल को प्रशासन के द्वारा तोड़े जाने के खिलाफ उग्र लोगों ने आक्रोशित लोगों ने पुलिस बल पर भी पथराव किया. इस दौरान पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई हालांकि पुलिस अधिकारियों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की हैं ,स्थानीय लोगों ने कहा की कई दिनों से लोगों में धार्मिक स्थल को तोड़े जाने का विरोध जाता रहे थे लेकिन इसे तोड़ दिये जाने के बाद लोग उग्र हो गये और जमकर हंगामा किया.स्थानीय लोगों के मुताबिक धार्मिक स्थल पर प्रतिमा स्थापित करने की बात थी और इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी थी. इन सबके बीच प्रशासन ने प्रतिमा के साथ पूजा स्थल को भी तोड़ दिया. जिसके बाद लोग उग्र हो गये और जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.