देखिए मुख्यमंत्री जी, ढाई साल में भी नहीं बना यहां राशन कार्ड

ढाई साल से तीन सौ लाभुकों का राशन कार्ड पेंडिंग

बार बार ध्यान दिलाने के बाद भी नहीं सुन रहे अधिकारी




कोरोना वायरस के चलते आई आपदा में राशन कार्ड बनवाने और बगैर राशन कार्ड के ही सरकार द्वारा लोगों की मदद की योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा है. पटना के फुलवारी शरीफ के सकरैचा पंचायत में ढाई साल से करीब तीन सौ लोगों का राशन कार्ड हेतु फार्म भरकर दिया जा चुका है लेकिन इतने साल बाद भी किसी का राशन कार्ड बनकर लाभुकों तक नहीं पहुँच पाया. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सकरैचा के ग्रामीण दारा राशन कार्ड बनवाने हेतु करीब ढाई साल पहले आवेदन पत्र अनुमंडल कर्यालय पटना सदर में जमा किया गया था लेकिन अभी तक राशन कार्ड ग्रामीणों को उपलब्ध नही हुआ है. 

मगध प्रमंडल प्रभारी सेवादल जनता दल युनाइटेड सह मुखिया सकरैचा पंचायत संतोष कुमार ने बताया कि ढाई साल से करीब तीन सौ लाभुकों का राशन कार्ड बनवाने के लिए फार्म भरकर भेजा हुआ है, इस बारे में कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई गयी लेकिन अभी तक मामला सिफ़र ही रहा. इस मामले में संज्ञान लेने के लिए मुख्यमंत्री से भी ई मेल के जरिये गुहार लगाई गयी है. मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया गया है कि कोरोना महामारी आपदा को देखते हुए दिए गये सूची पर स्वयं संज्ञान ले हुए अबिलम्ब कार्यवाई करने की कृपा करें ताकि ग्रामीणों को राशन मिल सके.

पटना से अजीत

By dnv md

Related Post