आरा,9 जून।। बिहार के पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार को भोजपुर में शाहाबाद क्षेत्र के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक की संयुक्त बैठक कर समीक्षा की. समीक्षा बैठक थानों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने, सीनियर पदाधिकारियों के द्वारा भी गंभीर कांडों में छापेमारी, गिरफ्तारी स्वयं के नेतृत्व में करवाने जैसे मुद्दों को लेकर की गई. प्राथमिकी दर्ज करते समय अभियुक्त के साथ-साथ संदिग्ध के कॉलम में प्रविष्टि करना ,आने वाले त्योहारों को देखते हुए निरोधात्मक और बंध पत्र की कार्यवाही करना, अवैध हथियारों और लाइसेंसी हथियारों के दुरुपयोग को देखते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ तमाम उपलब्ध विधि संगत कार्रवाई सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर बात की गई.

इसके साथ ही वैध लाइसेंस के अवैध प्रयोग को देखते हुए उनका कैंसिलेशन के लिए प्रस्ताव भेजना ,थाना में प्राथमिकी के साथ-साथ जनता की अन्य शिकायतों को त्वरित रूप से सुनते हुए तुरंत तथ्य अनुसार कार्रवाई करने पर बल दिया गया. इसके साथ-साथ शाहाबाद क्षेत्र के सभी जिलों की पुलिस सभा का आयोजन किया गया जिसमें पुलिसकर्मियों से संबंधित सामूहिक समस्याओं के विषय में तमाम पुलिसकर्मियों ने अपनी बात पुलिस महानिदेशक के सामने रखी. पुलिसकर्मियों द्वारा प्रस्तावित बातों पर कुछ त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए साथ ही कुछ मांगों को मुख्यालय या नीतिगत स्तर पर हल करने का वादा किया गया. पुलिस महानिदेशक के द्वारा तमाम पुलिसकर्मियों को ईमानदारी और बेहतर व्यवहार के साथ अपनी ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया.




पुलिस महानिदेशक ने इसके साथ ही जनता के साथ बेहतर संबंध और विश्वास बनाए रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने कई अतिरिक्त व महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए, ताकि पुलिस की कार्यप्रणाली और बेहतर हो सके और जनता के बीच पुलिस का विश्वास और बन सके.

PNCB

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *